चौफेर न्यूज – 15 अगस्त 2023 को प्रचिती इंटरनॅशनल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस मनाने हेतू कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कक्षा आठवी की छात्रा कुमारी समृद्धी देवरे और कुमारी अवनी पवार इन छात्रों स्वतंत्रता दिन के बारे में जानकारी देते हुए कहा की आजादी का प्रतीक है 15 अगस्त , राष्ट्रीय पर्व है 15अगस्त, स्वतंत्रता सैनिको का बलिदान है 15 अगस्त ,देश की शान हे 15 अगस्त इस अवसर पर प्रमुख अतिथी सौ . जोशीला अमर पगारिया ( सामाजिक कार्यकर्ता, साक्री ) स्कूल की प्रधानाचार्या सौ . वैशाली लाडे मॅम , उपप्रधानाचार्या सौ . मालविका चक्रवती मॅम , व्यवस्थापक श्री .तुषार देवरे सर , श्री. वैभव सोनवणे सर कार्यक्रम के संयोजक सौ. सपना देवरे मॅम ,श्री . जितेंद्र राजपूत सर ने सरस्वती माता एवम भारत माता का प्रतिमा पूजन किया । सौ. जोशीला अमर पगारिया ( सामाजिक कार्यकर्ता , साक्री) इनके हाथों से ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रगीत एवम ध्वजगीत पाचवी कक्षा के छात्रों ने प्रदर्शित किया । चौथी कक्षा के छात्रों ने मार्च पास का प्रदर्शन किया। इसका मार्गदर्शन श्री. तुषार सूर्यवंशी सर एवं सौ. मनीषा मॅम ने किया । इस अवसर पर मृणाल बेडसे( नववी कक्षा) श्रद्धा भामरे (आठवी कक्षा) सायली पवार (सातवी कक्षा) प्रतीक जैन (छठी कक्षा) निहारिका बोरसे (चौथी कक्षा) हरिता अहिरराव (सातवी कक्षा) आदि छात्रों 15 अगस्त स्वतंत्रता दिन के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी प्रस्तुत की । श्री. श्रावण सरने हमारे स्वतंत्रता देश के तिरंगे के बारे में जानकारी दि और जालियनवाला बाग हत्याकांड के बारे मेऔर सौ वैशाली लाडे मॅम ने संविधान के बारे में की १९५७ को अंग्रेजो ने हमारे देश को बेडिया बनाये भारतीय अनेक साल गुलामी मे जिंदगी बिदाई सरकार की अत्याचारी को तभी भारत के महान विरो ने य अन्याय देखा नही गया फिर एक हुए सब दिवाने देश के आजादी के आग जगाने निकले और अपने देश को स्वतंत्रता दिलाया सौ. जोशीला पगारिया मॅम ने स्वतंत्रता दिन के बारे में जानकारी देते हुए कहा की स्वतंत्रता सेनानी भारत को आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणोंका बलिदान दिया स्वतंत्रता के बाद हमारा भारत कृषी उद्योग व्यापार शिक्षा में भारत प्रगतशील हुआ ऐसी जानकारी प्रस्तुत की। इसी अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों के स्लोगन एलकेजी , युकेजी , पहली कक्षा के छात्रों ने लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक , नेताजी सुभाषचंद्र बोस , झाशी की राणी लक्ष्मीबाई ,सौ. सावित्रीबाई फुले , डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर, इंदिरा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू सुखदेव, राजगुरू, भगतसिंग, महात्मा गांधी आदि नेताओंके स्लोगन प्रदर्शित किए । इसका मार्गदर्शन तेजस्विनी घरटे मॅम और हिमांगी गवांदे मां ने किया । पाचवी और सातवी कक्षा के छात्रों ने “देश रंगीला रंगीला ” इस गाने पर लेझीम नृत्य प्रदर्शित किया और पाचवी कक्षा के छात्रों ने ” फिर भी दिल है हिंदुस्तानी ” इस गाने पर घुंगरू काठी का प्रदर्शन किया । इसका मार्गदर्शन सौ. गीतांजली काकुस्ते एवम सायली में किया । छठी कक्षा के छात्रों ने “सुनो गौर से दुनिया वाले” इस गाने पर नृत्य प्रदर्शन किया। इसका मार्गदर्शन पूनम पवार मॅम , श्री .श्रावण सर ने किया। स्वतंत्रता सेनानी योंका बलिदान इस पर आधारित नाटिका तिसरी कक्षा के छात्रों ने प्रस्तुत की इसका मार्गदर्शन रोहिणी मॅम एवम जागृती मॅम ने किया । सौ. श्वेता सोनवणे मॅम ने” मेरा मुल्क मेरा देश ” यह देशभक्तीपर गीत गाया । स्कूल के संस्थापक श्री. प्रशांत भीमराव पाटील सर ने सभी छात्रों को स्वतंत्रता दिन की हार्दिक शुभकामनाये दि । इस अवसर पर सुंदर फलक लेखन एवं रंगोली बनाई गई । इस कार्यक्रम का संयोजन